बागपत, अगस्त 24 -- डगरपुर तिगरी ग्राम पंचायत में रविवार को समाजसेवी सोनिंदर बैसला उर्फ़ सोनू ने गांव की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सराहनीय पहल की। उन्होंने अपने निजी फंड से ग्राम पंचायत को एक ट्रैक्टर और ट्रॉली भेंट की, जिससे गांव में सफाई कार्य को गति मिल सकेगी। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सोनिंदर बैसला ने ट्रैक्टर ट्रॉली सौंपते हुए कहा कि वे हमेशा ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहेंगे और हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। ग्रामवासियों ने उनके इस योगदान की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली मिलने से अब गांव की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो जाएगी तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर छात्र नेता एडवोकेट सचिन बंसल, धर्मवीर हवलदार, बिजेंद्र, संजय प...