मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ, संवाददाता। मंगलवार को पहली बार पीडब्ल्यूडी की ओर से विकास भवन सभागार में जिले की सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। कैंट विधायक अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक में सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में सड़कों और ओवरब्रिज की कार्ययोजना को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में कुल 1732 करोड़ 97 लाख के प्रस्तावों को रखा गया। इसमें 346 सड़कों के प्रस्ताव रखे गये। बैठक में औद्योगिक व लाजिस्टिक पार्कों तक पहुंच बनाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण, शहर के भीतर बाईपास, रिंग रोड एवं फ्लाईओवर निर्माण, धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गों का उन्नयन, बड़े और छोटे ब्रिज निर्माण, रेलवे ओवरब्रिज, ब्लैक स्पॉट्स को स...