लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ। सरोजनीनगर के भेड़हन खेड़ा में रविवार को 108वां 'आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू किए गए इस शिविर में गांव के चार मेधावियों का सम्मान हुआ। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। इस दौरान 'गांव की शान पहल के तहत इंटर व हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले चार मेधावियों को आंचल व रजत अवस्थी और समीर कुमार व नेहा यादव को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं गांव में 64वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी। इसके साथ ही बूथ अध्यक्ष राज कुमार लोधी, मंडल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, पार्षद सद्गुरु, ओम प्रकाश, जय नारायण समेत अन्य लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिं...