आरा, नवम्बर 25 -- आरा, हि.सं.। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में मंगलवार को एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक पिरौटा गांव निवासी राधेश्याम यादव का 25 वर्षीय श्रवण यादव है। श्रवण यादव ने बताया कि वह गांव की ही एक लड़की से पांच सालों से प्रेम करता है। इसे लेकर उसके भाइयों से कई बार उसका झगड़ा भी हो चुका है। उसकी प्रेमिका का मकान उसके घर के रास्ते में ही पड़ता है। मंगलवार की शाम वह बाजार से घर लौट रहा था। उसी क्रम में वह प्रेमिका के घर के पास पहुंचा, तभी उसके भाइयों द्वारा उसे पकड़कर अपने घर के पास ले जाया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पहुंची और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया। श्रवण यादव की ओर से अपनी प्रेमिक...