शामली, नवम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने गांव के ही दो युवकों पर पीछा कर हाथापाई करने और जबरदस्ती का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह घर से थोड़ी दूर स्कूटी चला रही थी, तभी आरोपी आदित्य और अरविंद ने उसका पीछा किया, रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। घर लौटकर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जो थाने पहुंचे। युवती ने थाना प्रभारी सतीश कुमार को तहरीर सौंपकर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...