गोरखपुर, अप्रैल 24 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव की युवती को गांव का युवक अपने मददगारों के सहयोग से तीन दिन पूर्व भगा ले गया। युवती की बहन की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के युवक राकेश का हमारी बहन से संबंध चल रहा था। 21 अप्रैल को करीब 11 बजे अपने मददगारों के सहयोग से हमारी बहन से फोन पर बात कर भगा ले गया। मेरी बहन 23 वर्ष की है,वह उससे शादी करने की फिराक में है। वर्तमान में आरोपी राकेश दिल्ली में है। बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...