पीलीभीत, अप्रैल 26 -- एक समय में शहर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं का यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में दबदबा हुआ करता था। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में जागरुकता आने के साथ ही रिजल्ट में बदलाव नजर आने लगे हैं। कई सालों से शहर के बच्चों की बजाय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं। वर्ष 2025 के घोषित रिजल्ट को देखने से साफ पता चलता है कि गांव की मेधा ने टॉप टेन की सूची पर कब्जा जमा लिया है। शहर के रंग फीके नजर आए। एक बार हाईस्कूल टॉन टेन सूची पर नजर डालेंगे, तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ही बच्चे हैं, तो पीलीभीत शहर का एक कालेज शामिल हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में कुछ नजर आया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता कि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चे एकाग्र होकर तैयारी कर अप...