बिजनौर, जून 23 -- जिले में जाट जागरण समिति की ओर से समिति की ओर से एकलव्य पुरस्कार समारोह में सर्वसमाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों, खिलाड़ियों, नीट क्वालिफायर और आईआईटी परीक्षा पास करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। चांदपुर में नूरपुर रोड पर एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ग्वालियर जिले के जिला जज विवेक कुमार ने कहा कि बहुत की गर्व की बात है कि चांदपुर जैसे क्षेत्र से भी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। गांव की मिट्टी से सोना निकल रहा है। जाट समाज ही नहीं सभी समाज से हर क्षेत्र में बच्चे अपना हुनर दिखा रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा. कविता त्यागी ने कहा कि बेटों के साथ बेटियां भी अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन कर रही हैं। डीआईओएस जयकरन यादव...