किशनगंज, मई 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम में गांव की महिलाएं खुलकर अपने मन की बात रख रही हैं। सोमवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में रूबीना बेगम, पंचायतों में बीज केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने संवाद कार्यक्रम में किसानों को अपनी मिट्टी के अनुकूल अच्छी फसल के लिए प्रामाणिक बीज की आवश्यकता की बात कही. कोचाधामन प्रखंड के मोधो पंचायत की रूबीना बेगम कहती हैं कि इससे फसलों की अच्छी पैदावार होगी। पंचायतों में बीज केंद्र खुलने से उन्हें प्रामाणिक बीज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में वे अपना अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि प्रामाणिक बीज की कमी के कारण कई बार किसानों की फसल अच्छी नहीं होती। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, खेती किसानी से जुड़ी अपने दिल की...