बस्ती, जनवरी 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड साऊंघाट की ग्राम पंचायत लखनौरा की प्रधान मुनक्का देवी व प्रधानपति दिनेशचंद्र चौधरी ने बीडीओ मनोज श्रीवास्तव को शिकायती-पत्र देकर ग्राम पंचायत के फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से हटाने की मांग की। ग्राम प्रधान ने बीडीओ को बताया कि गांव के मतदाता सूची में 173 बाहरी लोगों का नाम फर्जी तरीके से अंकित है। इन मतदाताओं का नाम मेरे ग्राम पंचायत लखनौरा के अतिरिक्त दूसरी ग्राम पंचायतों, नगर पालिका एवं अन्य स्थानों पर भी अंकित है। 173 लोग का मेरे ग्राम पंचायत में न तो मकान है और न ही ये यहां के निवासी ही हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेशचन्द चौधरी ने डीएम, एसडीएम, पर्वेक्षक, तहसील दिवस सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर नाम हटाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...