छपरा, नवम्बर 20 -- इसुआपुर प्रखंड के शामकौड़िया गांव में है ननिहाल छपरा, हमारे प्रतिनिधि। राज्य मंत्रिमंडल में गुरुवार को छपरा जिले के किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को तो जगह नहीं मिली लेकिन श्रेयसी सिंह के मंत्री बनने से जिले के लोगों को खुशी जरूर हुई है। सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के शाम कौडिया गांव में श्रेयसी सिंह का ननिहाल है। उनकी माता पुतुल सिंह इसी गांव की हैं जो बांका से सांसद रहीं। अब गांव की भांजी के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिले के लोगों ने भी खुशी जताई है। हांलाकि श्रेयसी के मामा के परिवार का कोई सदस्य गांव पर नहीं रहता। उनके मामा पूर्व आईएएस उमाशंकर सिंह हैं जो बाहर रहते हैं। गांव में रहने वाले चचेरे मामा नंदन सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि पर हमें बेहद खुशी है। श्रेयसी पिछले सात साल पहले ननिहाल में मां ...