औरंगाबाद, जुलाई 7 -- औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के छोटे से गांव चपरा की बेटी खुशी सिंह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से विश्व की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में स्थान हासिल किया है। उन्हें नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ने 51 लाख रुपये के आकर्षक पैकेज पर नियुक्त किया है। खुशी ने इस वर्ष आईआईटी, पटना से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की। उनकी प्रतिभा का आलम यह है कि वे जनरेशन गूगल स्कॉलर में एशिया पैसिफिक रीजन में चुनी गईं और पिआर्येमो व आरएमओ जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर भी अपनी छाप छोड़ी। आईआईटी में भी खुशी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। वे दो बार इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स इवेंट में बास्केटबॉल में अपनी टीम का हिस्सा रहीं। उसके पिता बीरेंद्र कुमार सिंह भारतीय वायु सेना में मास्टर वारंट ऑफिसर के पद पर चं...