चतरा, जनवरी 12 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बरूरा पंचायत के एक छोटे से गांव नारायनपुर निवासी प्रोफेसर सुरेश मिश्रा की पुत्री अंकिता मिश्रा जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की और बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में अपना योगदान दी है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दी है। इस सफलता से गांव पंचायत के साथ-साथ प्रखंड का भी अंकिता ने नाम रौशन की है। इसके अलावा प्रखंड में सीजीएल परीक्षा में भी प्रतापपुर से तीन युवकों ने बाजी मारी है, और अलग-अलग जिले में अलग-अलग विभागों में अपनी योगदान दिया है। अंकिता चतरा से रहकर ग्रेजुएशन की और वहीं रहकर जेपीएससी की तैयारी की है। जिस गांव की अंकिता रहने वाली है वह प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्र माना जाता है। और वैसे क्षेत्रों से भी मेहनत और लगन से इंटर तक की पढ़ाई कर...