मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर। विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को खेल स्टेडियम भिस्कुरी में जिला ओलंपिक संघ की ओर से खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व सूबे के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल ने विभिन्न खेलों के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किए। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहाकि आयोजकों को तहसील स्तर पर खेल के विकास की योजना बनाना चाहिए। इससे गांव की प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलेगा। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एस. पी.त्रिपाठी स्वागत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह, राकेश त्रिपाठी एथलेटिक्स संघ, हूबलाल कबड्डी संघ, आलोक यादव खो खो संघ, अनवर हुसैन कुश्ती एव...