उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकरी गांव-गांव जाकर कबड्डी के खिलाड़ी खोजेगी। पदाधिकारी खिलाड़ियों की खोज के लिए गांव में ही शिविर लगाएंगे। इसकेबाद उन्हे प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वह अपनी मेधा की दम पर अतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन कर सकें। एसोसिएशन के सचिव डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी खेल के विकास के लिए ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया जायगा। बताया कि कबड्डी खिलाड़ियों का वार्षिक पंजीकरण कराया जाएगा और पंजीकृत खिलाड़ियों को परिचय पत्र जारी किया जाएगा। परिचय पत्र धारक खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से खिलाड़ियों को कबड्डी के नियम, कबड्डी के सिग्नल, व्हिस्लिंग व स्क...