कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि रबी सीजन शुरू होते ही नकली खाद, बीज की आवक बढ़ जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के खाद-बीज दुकानदारों को कमीशन का प्रलोभन देकर नकली खाद बीज को खपाया जाता है। जिले में इसकी खेप पश्चिम बंगाल से बलरामपुर व प्राणपुर के रास्ते पहुंचती है। रबी सीजन में मक्का व गेंहू की खेती में खाद, बीज की डिमांड रहती है। इस दौरान नए-नए कंपनियों के एजेंट भी अपना पैर ग्रामीण इलाकों में फैलाना शुरू कर देते हैं। कुछ तो किसानों को दूसरे कंपनियों से दर कम होने की बात कह सीधे नकली खाद, बीज खपा देते हैं। वहीं खाद-बीज विक्रेताओं को भी अपने झांसे में लेकर इसकी खेप खपाते हैं। खासकर मक्का बीज व यूरिया खाद में गड़बड़झाला अधिक होता है। ग्रामीण इलाकों में रबी सीजन में खाद-बीज की कई अस्थायी दुकानों भी खुल जाती है। इन दुकानों के पास कृषि विभ...