पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। गांव के पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में जिले में 113 डिजिटल लाइब्रेरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने यूपी डेस्को ने कंप्यूटर सिस्टम की डिमांड कर दी है। सिस्टम मिलने के बाद डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चे पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे। जनपद भर में कुल 225 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। इस दिशा में पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में तैयारी शुरू की गई थी। पहले चरण में 113 गांव के पंचायत भवन में कमरे की उपलब्धता हो गई। कमरा उपलब्ध होने के बाद रंगरोगन और मरम्मत कराने के बाद डिजिटल लाइब्रेरी के अनुरूप तैयार कर लिया गया है। ये डिजिटल लाइब्रेरी पंचायत भवन में ही संचालित की जाएगी। द्वितीय चरण में 112 डिजिटल लाइब्रेरी बाद में शुर...