हापुड़, जून 4 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में धौलाना विकास खंड के गांव डहाना में ग्राम प्रधान द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम के समक्ष ग्रामीणों ने लेखपाल पर खसरा-खतौनी की नकल निकलवाने पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने की शिकायत की। इसपर डीएम ने तत्काल एसडीएम धौलाना को लेखपाल सुभाष मीणा को संस्पेड करने की कार्यवाही करने के आदेश दिए। डीएम अभिषेक पांडेय के समक्ष ग्रामीणों ने किसानों की खसरा-खतौनी की नकल निकलवाने के लिए निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुल्क वसूलने को लेकर लेखपाल सुभाष मीणा की शिकायत की। इसपर डीएम ने लेखपाल द्वारा जिन लोगों से नकल सवाल देने के लिए निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुल्क लिया था, उन लोगों के बयान लेते हुए तत्काल एसडीएम को निर्देश दिए गए कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध सस्पेंड की कार्रवाई करते हु...