बागपत, अगस्त 2 -- गढ़ी कागरान गांव की गलियों में जलभराव से गंदगी फैली हुई है। जिससे स्कूल के छात्र छात्राओं को गंदगी पानी से निकलने को मजबूर हो रहे। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। चौगामा क्षेत्र के गढ़ी कागरान गांव में पिछले कई दिनों से गांव की गलियों में बारिश के पानी से जलभराव बना हुआ है। जिससे गांव के छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गलियों में जलभराव बना हुआ है। जिससे मच्छर भी पनप रहे है। मच्छरों से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। शिकायत के बाद पानी नहीं निकलवाया जा रहा है। पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण गया था,लेकिन तालाब से निकासी नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है। वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गांव में पानी निक...