किशनगंज, जुलाई 9 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के स्टेडियम में मंगलवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उच्च विद्यालय स्थित स्टेडियम में प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दाली ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के होनहार बच्चों की प्रतिभा में निखार आये और उनका चयन राज्य स्तर से राष्ट्र स्तर पर हो। आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने भाग लिया । बच्चों ने द...