सोनभद्र, अगस्त 21 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में स्वराज्य साथियों और प्रेरकों के चार दिवसीय फोटो विडियो मेकिंग प्रशिक्षण का गुरुवार को राष्ट्रगान तथा रवीन्द्रनाथ टैगोर के शताब्दी वर्ष को याद करते हुए समापन किया गया। प्रशिक्षण के बाद अपने अनुभव में स्वराज्य साथी युवाओं ने कहा कि वह गांव में प्रेरणा प्रद कहानियों जैसे सफल किसान, सफल मजदूर, छात्र स्वाबलंबी बनी महिला को सोशल मीडिया के जरिए समाज तक लाएंगे, जिससेअन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके। साथ की गांव में भ्रष्टाचार, मजदूरों की परेशानी, शिक्षा स्वास्थ्य, बीमारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी समाज के सामने रखेंगे। समापन अवसर पर शुभा प्रेम ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए गांव की अच्छाइयों को साझा करना चाहिए। आप जो सीखे हैं, उससे बेहतर तभी कर सकें...