देहरादून, जुलाई 26 -- उत्तराखंड में खासकर पहाड़ को बोझ महिलाओं के कंधे पर टिका है। पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान ने बता दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों का एक बड़ा सिस्टम आधी आबादी के कंधों पर ही है। इस बार महिला वोटर पुरुषों मतदाताओं के मुकाबले ज्यादा जागरूक दिखीं। महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा वोट किया। आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं ही पहाड़ का संबल बनी हुई हैं। 12 जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं में अच्छा खास जोश देखने को मिला है। उत्तराखंड में बीते विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत के पहले चरण के रण में भी वोट देने में महिलाओं ने बाजी मारी है। पहले चरण में कुल 49 ब्लॉक में हुए चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ।निर्विरोध चुनी गई क्षेत्र पंचायत सदस्य के खिलाफ दायर याचिका ...