मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। गांव में अब पतित पावनी मांग गंगा का जल अब प्रदूषित नहीं होगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले के नरायनपुर, जमालपुर, मझवा, पहाड़ी, सीखड़, कोन, सिटी और छानबे के कुल लगभग 136 ग्राम पंचायतों के गंगा के किनारे के गांवों के गंगा घाटों पर डस्टबिन (डस्ट कलेक्टर) लगाया जाएगा। स्नान करने वाले गंगा घाटों पर गंगा की अविरलता, स्वच्छता बनाए रखने संबंधित चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। बोर्ड इस तरह का निर्मित किया गया होगा कि उसी में डस्टबिन का होल भी बना रहेगा। इसी छेद से महिलाएं-बच्चे और पुरुष श्रद्धालु घर के पूजन के बाद अवशेष के साथ ही गंगा घाट पर पूजन के बाद का कचरा डाला दिया जाएगा। डस्टबिन में एकत्रित कचरे को पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी बाहर निकाल कर आरआरसी सेंटर पर उठाकर ले जाएंगे। जहां ...