रामगढ़, अगस्त 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने बाबा के श्राद्धकर्म की रस्म पूरी करने के बाद पैतृक गांव नेमरा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सीएम ने हरे भरे जंगलों, खेत, पेड़ों की लहराती टहनियां, आस पास फैली हरियाली, कीचड़ से सने रास्ते, गांव की पगडंडियों पर पैदल चलते हुए गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने खेतों में काम कर रहे किसानों, धान रोपनी कर रही महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान सीएम ने कहुत करीब से प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य को निहारते हुए बचपन की यादें ताजा की। उन्होंने नेमरा के बरमसिया और बड़का नदी दोईन में किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि बारिश के पानी का खेती में इस्तेमाल किए जाने के बहुत फायदे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार बरसाती नदियों में च...