महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल ब्लाक के डेरवां मे गांव का मुख्य मार्ग कीचड से पूरी तरह सराबोर हो गया है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। डेरवा में जल निगम विभाग ने पानी आपूर्ति के लिये सड़क खोदकर पाइप लगाई है। पाइप बिछाने के बाद विभाग सड़क का मलवा आम रास्ते पर ही छोड़ दिया है। बरसात होने के कारण रास्ता काफी खराब हो गया। पूरा रास्ता कीचड़ से सराबोर हो गया है। इस रास्ते से प्रतिदिन पढ़ने वाली छात्र व छात्राएं आते जाते और गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। स्कूली बस भी मलबे में फंस जाती हैं। राहगीरों की खूब सांसत हो रही है। इस मार्ग से होकर तरकुलवा तिवारी, डेरवा, बेलवा बुजुर्ग, गंगराई, लक्ष्मीपुर, बरियारपुर, रघुनाथपुर, जमुनिया आदि दर्जनों गावों के हजारों लोग...