वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 23 -- गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक सिरफिरे को उसके गांव का नाम पसंद नहीं, इसके लिए चार साल से परिवार सहित घर छोड़ दिया। गांव की 98 प्रतिशत हिन्दू आबादी बताकर गांव नाम सीतारामपुर करने के लिए आईजीआरएस तक कर डाली। राजस्व संहिता में गांव का नाम नहीं बदलने का हवाला देकर अधिकारियों ने मामले का निस्तारण कर दिया तो सिरफिरा परिवार सहित घर छोड़ दिया। सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ कार्यालय पहुंच गया। बेवजह मिलने की जिद करने पर गौतमपल्ली थाना पुलिस गुलरिहा पुलिस से तफ्तीश कर सिरफिरे का शांति भंग में चालान कर दिया। जिले के गुलरिहा क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी श्याम तिवारी पिछले पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानी का पर्चा भरा था। उसने अपने गांव वालों से वादा किया था कि चुनाव जितने पर गांव का नाम बदलवा देगा, लेकिन चुनाव हार ...