बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- गांव का नहीं बना रोड तो पंधर के लोगों ने जाम कर दी सड़क दो घंटे तक शेखपुरा-आढ़ा मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन ठप थानाध्यक्ष के आश्वासन पर शांत हुए लोग तो परिचालन हुआ बहाल डीएम ने आरईओं के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दिया सड़क बनाने का आदेश फोटो 25 शेखपुरा 01 - शेखपुरा-आढ़ा रोड में पनशाला के पास सोमवार को सड़क जाम करते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 'रोड नहीं तो वोट नही की आवाज बुलंद करते हुए सोमवार को अरियरी प्रखंड के पंधर गांव के लोगों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया है। आजादी के बाद से लेकर अबतक गांव का पक्का सपर्क पथ नहीं बनने से भड़के ग्रामीणों ने शेखपुरा-आढ़ा मुख्य मार्ग को पनशाला के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम रहने के कारण सुबह नौ बजे से दोपहर 11 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही ठप रही। बाद में अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश क...