पाकुड़, अप्रैल 24 -- पाकुड़। प्रतिनिधि राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर समाधान किए जाने की बात कही। सांसद प्रखंड के पाडेरकोला पंचायत के अम्बाजोड़ा, निपनिया, पाकुडीह, पालमांडो, भाटीकांदर, डांगापाड़ा, जराकी व कोलखीपाड़ा गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने इस भीषण गर्मी के दौरान हो रही पेयजल की समस्या के साथ-साथ बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने सभी समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द निदान की बात कही। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, श्यामलाल हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष धानो मरांडी, प्रखंड कोषाध्यक्ष संजीत भगत, मंटू भगत, प्रेम रजक, मोहन...