शामली, जून 17 -- कज़ाखिस्तान में 12 से 15 जून तक आयोजित सीनियर ग्रेपलिंग कुश्ती विश्व कप चौम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 22 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत के लिए गर्व की बात यह रही कि शामली जनपद के गाँव काबड़ौत निवासी रवि मलिक ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। रवि मलिक ने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का झंडा बुलंद किया, बल्कि जिले और गाँव का भी नाम गौरवान्वित किया। उनके इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। रवि मलिक लंबे समय से कुश्ती में सक्रिय हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन स...