गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। गांव कांकरौला में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई की गई। पांच बुलडोजर की मदद से कुछ ही घंटों में 12 वेयर हाउस को मलबे में मिला दिया गया। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी की वजह से तोड़फोड़ के दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। गत आठ सितंबर को डीटीपीई कार्यालय से एक तोड़फोड़ दस्ता इस गांव में अवैध रूप से निर्मित वेयर हाउस को तोड़ने के लिए पहुंचा था। तीन वेयर हाउस को तोड़ने के बाद जब चौथा वेयर हाउस तोड़ने लगे तो पथराव शुरू हो गया था। पथराव में बुलडोजर चालक का सिर फट गया था। डीटीपीई कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा पुलिस कर्मियों ने भागकर जान बचाई थी। भीड़ को भड़काने का आरोप मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर के पति राकेश यादव हयातपुर और अन्यों पर...