संभल, मई 28 -- कोतवाली के गांव करेला में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों में नकब लगा लिया। इस दौरान जाग होने से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। एक साथ तीन घरों में नकब लगाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस पर गश्त न कर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव निवासी भजन लाल दिवाकर पुत्र राधेश्याम के बेटे सजल की नौ जून को शादी है। घर में शादी के कपड़े व गहने आदि रखे हुए थे। रात दो बजे करीब चोरों ने इसके घर में खेत की ओर से नकब लगा लिया। जहां नकब लगाया था वहां बेड पड़ा हुआ था और उस पर भजनलाल की बेटी किरन सो रही थी। आहट होने पर वह जाग गई। छत पर जाकर देखा तो चार बदमाश घर के पीछे खेत में खड़े हुए थे। यह देख उसकी चीख निकल गई, जिससे परिवार में जाग हो गई। इसके बाद चोर खेतों के रास्ते भाग निकले। सुबह होने पर पड़ोस में ही भजन लाल ...