फरीदाबाद, जुलाई 20 -- पलवल। गांव करमन में गोली चलाकर कर जानलेवा हमला में शामिल चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच होडल ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पीड़ित समुंदर सिंह ने थाना होडल में दी अपनी शिकायत में बताया था कि 17 मई 2025 की रात करीब एक बजे के बीच वह अपनी दुकान, करमन बॉर्डर पर म्यूजिक सेंटर में मौजूद था । उसी दौरान उनकी बेटी का फोन आया जिसने बताया कि सचिन , कृष्ण और उनके साथ दो अन्य लोग घर पर आकर गोली चला रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। जैसे ही उनकी भाभी ओमवती गोली की आवाज सुनकर दरवाजे की तरफ आईं और दरवाजा खोला, तो हमलावरों ने सीधे ओमवती की तरफ गोली चलाई। ओमवती ने तुरंत मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे गोली गेट में लगी और वह बाल-बाल बच गईं। गेट बंद कर वह अपनी जान बचाकर अंदर भागीं। हमलावरों ने दूसरी गोली दूसरे दरवाजे में भी चलाई और कई...