शामली, जून 22 -- शनिवार को गांव डांगरौल , कनियान व भनेड़ा में केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह की प्रेरणा से संचालित "कौशल रथ" कौशल विकास मंत्रालय की ओर से छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की बेसिक ट्रेनिग के लिए भेजी गई । कम्प्यूटर लैब से सुसज्जित बस का रालोद शामली के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी , अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी, रालोद के क्षेत्रीय महासचिव डा. विक्रांत जावला , जिला महासचिव मुकेश भभीसा , रालोद के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुधीर प्रधान , रालोद के विधानसभा अध्यक्ष योगेश भभीसा, राजन जावला व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । विधायक प्रसन्न चौधरी ने डांगरौल में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कौशल रथ के माध्यम से कंप्यूटर की स्किल सीखकर अपने भविष्य को संवारना है। क्षेत्रीय महासचिव डॉ वि...