मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- कोतवाली क्षेत्र के कढ़ली गांव में शुक्रवार को इमाम हुसैन की शहादत पर शिया सोगवारों ने मातमी जुलूस निकाला। शिया सोगवारों ने इमाम हुसैन और उनके कुनबे के शहीदों की याद में खूनी मातम किया। मोहर्रम की 26 तारीख को मस्जिद जैनुल आबिदीन में मजलिस को खिताब फरमाते हुए मौलाना अली अब्बास मेहलका ने कहा कि इमाम हुसैन ने इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए करबला में अपने कुनबे के 71 लोगों के साथ शहादत दी। करबला के शहीदों के वाकयात सुनकर अजादार फूट फूट कर रोने लगे। इसके बाद अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। मातमी जुलूस गांव के मुख्य मार्गाे से होता हुआ मस्जिद पहुंच कर संपन्न हुआ। नोहाखान रहबर अब्बास, सलीम रजा, फरमान हैदर ने की। मरसियाखान ओन मोहम्मद, जावेद रहे। शान मोहम्मद, तहजीब हैदर, हसन अली, हामिद हसन, मेराज हसन, नवाब हैदर, निसा...