बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को राहत देते हुए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वे का काम इस बार शिक्षामित्रों के माध्यम से कराया जाएगा। घर-घर दस्तक देकर शिक्षामित्र निरक्षरों को चिह्नित करेंगे। शासन से इसके लिए आदेश जारी हुआ है। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 साल से ज्यादा आयु के निरक्षरों को चिह्नित करने का अभियान चलाया जाना है। यह काम परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा किया जाता रहा है। इस बार शासन ने इसमें बदलाव किया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से जारी हुए निर्देश के तहत अब यह काम शिक्षामित्रों से कराया जाएगा। शिक्षामित्र अपनी तैनाती स्थल वाले गांव व शहर के गली, मोहल्लों में रहने वाले लोगों के घरों में दस्तक देंगे। पूरी जानकारी करते हुए निरक्षरों को चिह्नित करते हुए उनका ब्योरा जु...