हापुड़, अगस्त 3 -- हाल के दिनों में रात के अंधेरे में चोरों के आने की सूचना मिलते ही गांव और मोहल्लों के लोगों में हड़कंप मच जाता है। लोग खुद ही हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरा देते नजर आ रहे है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों और मोहल्लों में लोग चोर देखने का दावा कर रहे हैं। जिसके चलते वो पहरे की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे है। कई गांवों में युवा रात को हाथ में लाठी-डंडे लेकर घूमकर निगरानी करते है। वहीं नगर के मोहल्लों में भी लोग पहरा देते दिखाई देते है। इसके बाद कुछ लोग अफवाह फैला देते है। जिससे पूरे गांव और मोहल्लों में डर का माहौल बन जाता है। वायरल वीडियो शमशाद रोड स्थित बिलौखर का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरा दे रहे है। पुलिस बैठक कर उनको जागरूक कर...