जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- अरवल निज संवाददाता । जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में तथा कुर्था विधानसभा के विधायक पप्पू वर्मा की उपस्थिति में जदयू के व्यापक सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जदयू जिला कार्यकारिणी, पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव एवं विधायक पप्पू वर्मा के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण कर एवं नवीनीकरण के माध्यम से अभियान की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुर्था विधायक पप्पू वर्मा एवं अरवल विधानसभा प्रभारी दीनानाथ क्रांति उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, अधिक से अधिक लोगों को जदयू से जोड़ने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के संकल...