रुडकी, जनवरी 15 -- रुड़की, संवाददाता। भाजपा की ओर से गुरुवार को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ताओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हमारा गांव, किसान और युवा आर्थिक रूप से सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी अभियान का मूल उद्देश्य स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है। केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को इस मिशन के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...