हरिद्वार, जुलाई 23 -- पथरी थाना क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 250 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद मांस के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव ऐथल बुजुर्ग में कुछ लोग कांवड़ मेले की भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर गौकशी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पथरी मनोज नौटियाल ने पुलिस टीम ने गांव में घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश की भनक लगते ही एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेरकर मौके पर ही दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...