बिजनौर, अप्रैल 8 -- बढ़ापुर थानाक्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में सोमवार रात एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक व सीओ नगीना पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम इस्लामाबाद के अंतिम छोर पर गांव निवासी भरता के घर के सामने ग्राम समाज की जमीन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बढ़ापुर पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ नगीना अंजनी कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। शव की शिनाख्त बढ़ापुर थानाक्षेत्र के ही गांव सिक्कावाला निवासी कलवा 45 वर्ष पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और बताया कि कलवा नशे का आदी था जो कई कई दिन घर से बाहर रहता था। दो दिनों से कलवा गांव के ...