काशीपुर, मार्च 4 -- बाजपुर, संवाददाता। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव इटव्वा निवासी संदीप ने पुलिस को तहरीर देकर पांच लोगों पर उसको और उसके भाई को घायल करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। तहरीर में कहा कि बीते एक मार्च को वह गांव की स्पेयर पार्ट की दुकान पर अपना ट्रैक्टर सही कर रहा था कि पांच लोग आए और उसको तथा उसके छोटे भाई सोनू सिंह को घर कर मारपीट करने लगे। आरोप लगाया कि इन्होंने गंडासे से हमला किया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इन लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...