बहराइच, दिसम्बर 2 -- फखरपुर, संवाददाता। 15 दिन पहले अपने भाई से मिलने दिल्ली गए युवक की वापस लौटने पर लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित नहर पुलिया के पास सोमवार की देर रात घायल अवस्था में पड़ा मिला। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंडवा अल्पीमिश्र निवासी आदित्य पाण्डेय उर्फ मोनू पुत्र हरिश्चंद्र पाण्डेय क्षेत्र में ई रिक्शा चलता था 15 दिन पहले वो दिल्ली में काम कर रहे अपने भाई के पास मिलने गया था सोमवार देर रात अचानक उसका शव लखनऊ बहराइच हाइवे गजाधरपुर चौराहे के निकट नहर पुलिया के पास मिला अज्ञात वाहन की दुर...