बागपत, जुलाई 5 -- हिसावदा के ग्रामीणों का कहना है कि आस्था पूनिया के गांव आने पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके लिए अभी से लोगों ने तैयारी करनी शुरु कर दी है। पूर्व में भी जब आस्था पूनिया का सलेक्शन हुआ था तो उनके गांव आने पर लोगों ने खूब मिठाई बांटकर पूरी गर्मजोशी से उसका स्वागत किया था। इस बार आस्था ट्रेनिग पूरी करने के बाद नेवी में पहली फाइटर पायलट बनकर लौट रही है तो उसका स्वागत भी जोरदार तरीके सो किया जायेगा। विंग्स ऑफ गोल्ड' से आस्था पूनिया हुईं सम्मानित आस्था पूनिया को 'विंग्स ऑफ गोल्ड' सम्मान प्रदान किया गया, जो नौसेना की फाइटर पायलट बनने की पात्रता का प्रतीक है। यह सम्मान उन्हें रियर एडमिरल जनक बेवली, सहायक नौसेना स्टाफ (एयर) की तरफ से आईएनएस डेगा, विशाखापत्तनम में दिया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को भी यह सम्मान...