गढ़वा, नवम्बर 15 -- धुरकी। थानांतर्गत अंबाखोरेया गांव में बुधवार शाम गांव आए हाथियों के झुंड को देखते छत पर चढ़ी महिला नीचे गिर गई। उससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गांव में हाथियों का झुंड आने की सूचना पर स्थानीय निवासी बंशीधर सिंह की 60 वर्षीया पत्नी बाचो देवी छत पर चली गई। उसी क्रम में वह नीचे गिर गई। उससे वह घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग के फॉरेस्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि हाथियों के लोकेशन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह झुंड के पास जाने या छतों पर चढ़कर देखने से बचें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...