फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद। गांव दयालपुर और अरूआ में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से दोनों कॉलेजाें को स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के लिए पत्राचार शुरू कर दिया गया है। ऐसे में कॉलेजों को विधिवत उद्धाटन के बाद अगस्त-सितंबर तक पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में कॉलेजों के लिए 100 सीटें अलॉट की गई है, जिससे नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी राहत मिलेगी। गांव दयालपुर व अरुआ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में नर्सिंग कॉलेज निर्माण की घोषणा की थी। वर्ष 2019 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इनका निर्माण कार्य शुरू किया। शुरुआत में परियोजना की अनुमानित लागत 21 करोड़ रुपये थी, लेकिन बाद में भवन में और सुविधाएं जोड़ने के का...