एटा, अप्रैल 21 -- गांव नगला हीरा में जमीनी विवाद को लेकर घर मे घुस कर परिवार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले में तीन नामजद, 10 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के गांव नगला हीरा उर्फ अब्दुलहईपुर निवासी प्रवेश पुत्र पूरन सिंह प्रजापति ने बताया कि रविवार को घर मे घुसकर कर चाकू से किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घरवालों पर हमला करते हुए लूटपाट की और तोड़फोड़ के भी आरोप लगाए गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में नरेन्द्र सहित सहित 13 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की रिपोर्ट पूरन सिंह ने कराई है। घटना के बाद फोर्स तैनात कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद, 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ...