फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। गांव अनंगपुर और भांकरी में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू हुए। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ट्यूबवेल निर्माण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का लक्ष्य गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि पहले जो काम वर्षों तक रुके रहे, वे अब तेजी से पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में बिजली लाइनों को भूमिगत करने के लिए 2800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे बिजली बाधित होने की समस्या कम होगी और खंभे हटने से सड़कें भी बेहतर होंगी। विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ अब सीधे गांवों तक पहुंच रहा है। ग्रामीण क्षे...