फरीदाबाद, मार्च 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। आदर्श गांव अटाली में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ट्यूबवेल नंबर-2 पिछले एक महीने से खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते पेयजल संकट बना हुआ है। गौरतलब है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अटाली में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष अप्रैल 1999 ट्यूबवेल नंबर 2 का निर्माण कराया गया। इस ट्यूबवेल के माध्यम से 55 एलपीसीडी वाटर सप्लाई की जाती है। लेकिन ट्यूबवेल एक महीने से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबवेल का बोर बैठ गया है जिसके कारण पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। इस ट्यूबवेल की कोई सुध लेने वाला नहीं है। गर्मी के चलते लोगों को पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन उनकी तरफ से भी कोई ...