हापुड़, दिसम्बर 1 -- तहसील क्षेत्र के गांव अक्खापुर में रविवार देर रात को सिंचाई विभाग के रजवाहे की पटरी अचानक टूट गई। पटरी टूटते ही तेज बहाव का पानी खेतों में घुस गया और देखते ही देखते सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। इस घटना से किसानों में भारी नाराजगी और चिंता का माहौल है। सबसे अधिक नुकसान हाल ही में बोई गई सरसों की फसल और आलू की फसल को हुआ है, जो पानी भरने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों का कहना है कि फसल अभी शुरुआती चरण में थी और इस मौसम में नुकसान होना उनके लिए आर्थिक रूप से बड़ा झटका है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में पानी भरने की सूचना सिंचाई विभाग को कई बार दी गई, लेकिन कार्रवाई में देर हुई। लगभग चार घंटे बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और टूटी पटरी की अस्थायी मरम्मत कर पानी का बहाव रोका। इस बीच लाखों लीटर पानी ख...