एटा, जनवरी 29 -- डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर विकासखंड अलीगंज की ग्राम पंचायत अंगरैया जमुनाई में ग्राम प्रधान के आवास पर बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी केके चौहान, खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। चौपाल में खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को लेना चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि शासन ने ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका सभी ग्रामीणों को लाभ लेना चाहिए। सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई बनाए रखें। यदि कोई सफाई कर्मी कार्य नही कर रह...